United Cotfab limited IPO : टेक्सटाइल इंडस्ट्री में ओपन एंड यॉर्न बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड कोटफैब लिमिटेड अपना आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना चुकी है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कंपनी 13 जून दिन गुरुवार को अपनी सार्वजनिक पेशकश करेगी जिसमें 19 जून तक सब्सक्रिप्शन लिया जा सकेगा। शेयर बाजार से 36.29 करोड रुपए की धनराशि प्राप्त करने के बदले इस कंपनी ने कुल 51.84 लाख शेयर्स को सार्वजनिक करने का निर्णय लिया है।
Table of Contents
United Cotfab limited IPO Timeline
IPO निवेश प्रारंभ | 13 जून 2024 |
IPO निवेश समाप्त | 19 जून 2024 |
अलॉटमेंट | 20 जून 2024 |
रिफ़ंड की शुरुआत | 21 जून 2024 |
डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट | 21 जून 2024 |
लिस्टिंग डेट | 24 जून 2024 |
United Cotfab limited IPO GMP
आमतौर पर कोई भी निवेशक आईपीओ में पैसा लगाने से पहले ग्रे मार्केट की तरफ जरूर रख करता है यहां उसकी लिस्टिंग प्राइस की संभावित जानकारियां भी मिल जाती है इसी तरह United Cotfab IPO ने ग्रे मार्केट में भी अपनी बढ़त बनाना शुरू कर दिया है 10 जून को दोपहर 3:00 बजे यह स्टॉक ₹18 की प्रीमियम ट्रेड ले रहा था जिससे 88 ₹ प्रति शेयर तक लिस्टिंग का अनुमान है।
United Cotfab limited IPO Details
फैस वैल्यू | ₹10 प्रति शेयर |
प्राइस | ₹70 प्रति शेयर |
लॉट साइज़ | 2000 शेयर |
कुल इश्यू साइज़ | 51,84,000 शेयर |
फ्रेश इश्यू | 51,84,000 शेयर |
इश्यू का प्रकार | फिक्स्ड प्राइस इश्यू |
पूर्व-इश्यू शेयरधारक | 1,20,06,000 शेयर |
पोस्ट-इश्यू शेयरधारक | 1,71,90,000 शेयर |
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म | BSE SME |
GMP | ₹18 |
United Cotfab limited IPO Lot size
आपकी जानकारी के लिए बता दें की ₹10 फेस वैल्यू के साथ आने वाला यह आईपीओ एक फिक्स्ड प्राइस इशू होगा जिसकी कीमत ₹70 प्रति शेयर रखी गई है वहीं इसमें निवेश के लिए न्यूनतम 2000 शेयर्स के लॉट्स का निर्माण भी किया गया है। खुदरा निवेशकों को अधिकतम एक लौट पर ही बिडिंग की अनुमति होगी जबकि हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर्स के लिए कम से कम 280000 रुपए की लागत के साथ दो लॉट्स पर बिड करना अनिवार्य रखा गया है।
निवेशक हो जाएंगे मालामाल, यह IPO देगा 85% तक का रिटर्न
United Cotfab limited IPO Reservation
टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज से संबंध रखने वाली इस कंपनी के कुल 51.84 लाख शेयर सार्वजनिक किए जाने हैं जिसमें ऑफर फॉर सेल की सुविधा नहीं दी जाएगी। कंपनी के आईपीओ में निवेश के लिए पहले से ही रिजर्वेशन कर दिए गए हैं रिटेल इन्वेस्टर्स को कुल जारी शेयर्स के 50% हिस्से पर सब्सक्रिप्शन का मौका मिलेगा वहीं अन्य सभी प्रकार के निवेशक शेष 50% हिस्से पर सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे।
United Cotfab limited Detail
यह कंपनी मुख्य रूप से कपड़ा उद्योग वाली कंपनियों को यार्न की आपूर्ति करती है जिसमें सूती, सिंथेटिक और मिश्रित सहित कई प्रकार के ऑन एंड यॉर्न शामिल होते हैं यूनाइटेड कोटफैब लिमिटेड के द्वारा कस्टम मेड यार्न का निर्माण भी किया जाता है जो ग्राहकों को उनकी विशिष्ट मांग के अनुसार समाधान प्रदान करते हैं। भारत में यह कंपनी एक प्रतिष्ठित ओपन एंड यार्न निर्माता है जो कपड़ा उद्योग में अपने गुणवत्ता और विश्वसनीयता के लिए जानी जाती है।
FAQ’s related to United Cotfab limited IPO
-
UNITED COTFAB IPO की लिस्टिंग प्राइस क्या हो सकती है
इस संबंध में अभी कुछ कहना सही नहीं होगा पर यदि वर्तमान जीएमपी को देखा जाए तो यह आईपीओ ₹88 पर लिस्ट हो सकता है।
-
इस कंपनी के IPO में कब तक निवेश किया जा सकता है?
निवेशक 19 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए बिडिंग कर सकेंगे।
-
इस आईपीओ का प्रमोटर कौन है?
वर्तमान समय में निर्मल कुमार मंगलचंद मित्तल व गगन निर्मल कुमार मित्तल इसके प्रोमाटर है जिनके पास कंपनी की 100% हिस्सेदारी है।
-
मैं इस कंपनी से संपर्क कैसे कर सकता हूं?
United Cotfab limited से संपर्क करने के लिए आप निम्न माध्यमों का प्रयोग कर सकते हैं।
फोन – +91 987987 4955
ईमेल – info@unitedcotfab.com
वेबसाइट – https://www.unitedcotfab.com/ -
क्या इस आईपीओ में निवेश करने से निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा?
Today IPO में जानकारी सूचना के उद्देश्य साझा की जाती है कृपया इसे निवेश सलाह के रूप में ना लें। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है कृपया समझदारी से निवेश करे।