Aimtron Electronics IPO ने मारी धांसू एंट्री, 03 जून तक कर सकेंगे निवेश

Aimtron Electronics IPO: देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन और विद्युत ऊर्जा के प्रयोग से एनर्जी सेक्टर के शेयर आसमान छू रहे हैं ऐसे में आप भी किसी अच्छी कंपनी की तलाश में है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के लिए सॉल्यूशन प्रदान करने वाली ऐमट्रोन इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड बाजार में अपनी सार्वजनिक पेशकश कर चुकी है इसमें निवेश करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यह आईपीओ 30 मई दिन गुरुवार को लांच किया गया था जिसमें तीन दिन तक सब्सक्रिप्शन लिया जा सकेगा। 

Aimtron Electronics IPO Timeline 

IPO निवेश प्रारंभ30 मई 2024
IPO निवेश समाप्त03 जून 2024
अलॉटमेंट04 जून 2024
रिफ़ंड की शुरुआत05 जून 2024
डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट05 जून 2024
लिस्टिंग डेट06 जून 2024
संभावित समय सारिणी

Aimtron Electronics IPO GMP

आमतौर पर सभी इन्वेस्टर्स किसी आईपीओ में पैसा लगाने से पहले ग्रे मार्केट में उसकी जानकारी लेते हैं। 30 मई को रात 10:30 बजे यह आईटीओ 66 रुपए की प्रीमियम पर ट्रेड ले रहा था जो इसके अपर प्राइस बैंड 161 रुपए पर 40.99% लाभ के साथ 227 रुपए प्रति शेयर पर लिस्टिंग के संकेत है। 

Aimtron Electronics IPO Details 

फैस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
प्राइस बैंड₹153-161 प्रति शेयर
लॉट साइज़800 शेयर
कुल इश्यू साइज़54,04,800 शेयर
फ्रेश इश्यू54,04,800 शेयर
इश्यू का प्रकारबुक बिल्ट इश्यू
पूर्व-इश्यू शेयरधारक1,45,45,025 शेयर
पोस्ट-इश्यू शेयरधारक1,99,49,825 शेयर
लिस्टिंग प्लेटफॉर्मNSE SME
GMP₹66

Aimtron Electronics IPO Lot size 

कंपनी द्वारा की जाने वाली सार्वजनिक पेशकश में कुल 54.04 लाख शेयर्स की फ्रेश इक्विटी होगी इसके बदले 87.02 करोड रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इन्वेस्टर्स कम से कम 800 शेयर्स या उसके गुणांक के लॉट्स पर सब्सक्रिप्शन के लिए बिड कर सकेंगे। खुदरा निवेशकों को ऐमट्रोन इलेक्ट्रॉनिक्स के अधिकतम एक लौट पर ही बिडिंग की अनुमति मिली है जिसके बदले उन्हें 1,28,000 का भुगतान करना होगा वही हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर न्यूनतम दो लेट्स पर बिडिंग कर सकेंगे। 

Initial Public Offering
Initial Public Offering

Aimtron Electronics IPO Reservation 

₹10 प्रति शेयर की फेस वैल्यू वाले इस आईपीओ का प्राइस बैंड 153 से 161 रुपए निर्धारित किया गया है जिसमें निवेश के लिए अपर पार्टी के द्वारा पहले ही कोटा रिजर्व कर दिया गया था हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार एंकर इन्वेस्टर व मार्केट मेंकर को 33.5% शेयर्स ऑफर किए जाएंगे जबकि 19% पर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स 14.22% पर NII व 33.19% पर खुदरा निवेशक इन्वेस्ट कर सकेंगे।

 लॉन्च हुआ एसोसिएटेड कोटर का IPO, अभी निवेश पर मिला सकता है 17% का लाभ

Aimtron Electronics Details

इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के लिए उत्पाद व सॉल्यूशन प्रदान करने वाली इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2011 में हुई थी तब से ही अपनी गुणवत्ता पूर्वक सुविधाओं के कारण ऐमट्रोन लिमिटेड एक ब्रांड बन चुका है। अपनी हाई वैल्यू प्रेसीजन इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स पर विशेष ध्यान देने वाली यह कंपनी बैटरी, पीसीबी डिजाइन, असेंबली व पूरा इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम की सुविधा भारत देश के साथ-साथ अमेरिका, ब्रिटेन, हांगकांग, स्पेन व मेक्सिको जैसे राष्ट्र को भी उपलब्ध करा रही है।

कंपनी को क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए ISO 13485:2016, वातावरण प्रबंधन के लिए ISO 14001:2015, हाईटेक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के लिए ISO 9001:2015 के सर्टिफिकेशन भी मिल चुके हैं। 

Aimtron Electronics IPO Financial Status

पीरियड/अवधि31 Dec 202431 Mar 202331 Mar 202231 Mar 2021
एसेट/संपत्ति8322.758740.025904.043630.38
रेवेन्यू/राजस्व6764.177239.982689.415406.18
टैक्स पश्चात लाभ976.66863.19-180.151571.72
नेटवर्थ4099.923123.262038.962144.26
कुल कर्ज1821.652023.61848.98262.54
आंकड़े लाख रुपए में।
Initial Public Offering
Initial Public Offering
  1. इस IPO की लिस्टिंग प्राइस बताइए।

    वर्तमान समय में यह IPO ₹66 की GMP पर ट्रेड कर रहा है, जो इसकी कीमत पर लगभग 40.99% के सीधे मुनाफे के साथ ₹227 पर लिस्टिंग की संभावना को दर्शाता है।

  2. Associated Coasters IPO में निवेश करने के लिए कितने दिनों का समय मिलेगा?

    निवेशक 30 मई से 03 जून 2024 तक निवेश के लिए बिडिंग कर सकेंगे।

  3. इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में काम करने वाली इस कंपनी से कैसे संपर्क किया जा सकता है?

    फोन – +91-9687632057
    ईमेल – cs@aimtron.com
    वेबसाइट – https://www.aimtron.in/

  4. किसी भी IPO में निवेश के लिए न्यूनतम योग्यताएं बताइए।

    अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, और आपके पास पैन कार्ड, डिमेट अकाउंट है, तो आप IPO निवेश कर पाएंगे।

  5. मुझे यह IPO खरीदना चाहिए या नहीं? क्या इसमें निवेश करने से निश्चित रूप से लाभ होगा?

    Today IPO पर सभी जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से साझा की जाती है। IPO में निवेश करना एक जोखिम भरा काम है, अतः अपनी सूझ-बूझ के साथ निर्णय लें।

हमारे WhatsApp | Telegram चैनल को फॉलो करें।

1 thought on “Aimtron Electronics IPO ने मारी धांसू एंट्री, 03 जून तक कर सकेंगे निवेश”

Leave a Comment