GConnect Logitech IPO हुआ लॉन्च, सब्स्क्रिप्शन स्टैटस समेत जाने पूरी डिटेल

GConnect Logitech IPO: नए सप्ताह निवेशकों के लिए अच्छा होने वाला है 26 मार्च को ही एक साथ 6 आईपीओ दस्तक देंगे जिसमें SRM Contractors Limited IPO मेनबोर्ड पर होगा इसके अतिरिक्त पांच आईपीओ SME पर पेश किए जाएंगे इनमें जी कनेक्ट, एस्पायर एंड इन्नोवेटिव, ब्लू पेबल लिमिटेड, वृद्धि इंजीनियरिंग और ट्रस्ट फिनटेक का नाम शामिल है।

GConnect IPO एक फिक्स प्राइस इशू है जो 14.01 लाख शेयर्स की फ्रेश इक्विटी होगा। ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराने वाली यह कंपनी अपनी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश के माध्यम से 5.60 करोड रुपए जुटाना चाहती है, जिसमें 26 से 28 मार्च तक निवेश के लिए बिडिंग की जा सकेगी। 01 अप्रैल को इस आईपीओ का अलॉटमेंट होने के पश्चात बुधवार 03 अप्रैल तक संभावित रूप से यह BSE SME पर लिस्ट कर दिया जाएगा।

GConnect Logitech IPO Timeline

IPO निवेश प्रारंभ26 मार्च 2024
IPO निवेश समाप्त28 मार्च 2024
अलॉटमेंट01 अप्रैल 2024
रिफ़ंड की शुरुआत02 अप्रैल 2024
डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट02 अप्रैल 2024
लिस्टिंग डेट03 अप्रैल 2024
संभावित समय सारिणी
Initial Public Offering
Initial Public Offering

GConnect Logitech IPO GMP

₹40 की कीमत के साथ बाजार में उतरे इस आईपीओ ने ग्रे मार्केट पर ट्रेडिंग शुरू कर दिया है। प्रसिद्ध वेबसाइट इन्वेस्टरगेन के अनुसार सुबह 06:30 बजे इसकी जीएमपी प्राइस 9 रुपए थी जो 22.5% मुनाफे के साथ 49 रुपए पर लिस्टिंग की संभावना को दर्शाता है। पर ध्यान रखें GMP कीमत मात्र जानकारी के उद्देश्य से साझा की जा रही है इस पर भरोसा करके निवेश करना जोखिम भरा कार्य है।

GConnect IPO Subscription Status

ट्रांसपोर्ट कंपनी ने अपनी सार्वजनिक पेशकश के माध्यम से अच्छी शुरुआत की है, सब्स्क्रिप्शन के पहले दिन यह IPO कुल 2.70 गुना सबस्क्राइब किया गया, जिसमें खुदरा निवेशकों ने अपने कोटे का लगभग 5 गुना स्टॉक पर सदस्यता ली।

TimeOtherRetailTotal
Day 10.52x4.89x2.70x

GConnect Logitech IPO Details

फैस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
प्राइस₹40 प्रति शेयर
लॉट साइज़3000 शेयर
कुल इश्यू साइज़14,01,000 शेयर्स
फ्रेश इश्यू14,01,000 शेयर्स
इश्यू का प्रकारफिक्स प्राइस इश्यू
पूर्व-इश्यू शेयरधारक23,18,547 शेयर
पोस्ट-इश्यू शेयरधारक37,19,547 शेयर
लिस्टिंग प्लेटफॉर्मBSE SME
GMP₹9 (06:30 AM)

GConnect Logitech IPO Lot size

₹10 फेस वैल्यू के साथ बाजार में दस्तक देने वाले इस आईपीओ की कीमत ₹40 तथा लॉट साइज 3000 शेयर्स का निर्धारण किया गया है। मतलब निवेशक 3000 शेयर या उसके गुणांक में निवेश के लिए बिडिंग कर सकेंगे। खुदरा निवेशकों को GConnect IPO के अधिकतम एक लॉट पर ही बोली लगाने की अनुमति दी गई है जबकि अधिक लागत क्षमता वाले HNI इन्वेस्टर्स को इस आईपीओ में निवेश हेतु न्यूनतम दो लॉट्स पर बिडिंग करना अनिवार्य होगा। ₹40 प्रति शेयर की कीमत के हिसाब से 3000 शेयर्स के एक लॉट पर निवेश करने के लिए इन्वेस्टर्स को न्यूनतम 1,20,000 रुपए लगाने होंगे।

GConnect Logitech IPO Reservation

वर्तमान समय में कंपनी की 76.76% हिस्सेदारी प्रमोटर्स जिगर विनोद भाई व विनोद बेनीलाल सेठ के पास है जो स्टॉक लिस्ट होने के बाद 47.85% शेष रह जाएगी। कंपनी द्वारा ऑफर किए गए कुल 14.01 लाख शेयर्स में से 50% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए सुरक्षित है जबकि शेष 50% हिस्से पर अन्य इन्वेस्टर्स को हाथ आजमाने का मौका मिलेगा।

GConnect Logitech Details

GConnect Logitech and Supply Chain भारत में 2022 में स्थापित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी है जो बल्क लोड, फुल ट्रक लोड व डेडीकेटेड लोड्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराती है। 20 से अधिक राज्यों में इसके 500 से अधिक ग्राहक है, जिनमें विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स कंपनियां शामिल है। आईपीओ के माध्यम से उठाई गई राशि का उपयोग कंपनी अपनी सेवा सुविधा बढ़ाने तथा नए बाजार में विस्तार करने के लिए करेगी।

प्रमोटर्सजिगर विनोद भाई सेठ व विनोद बेनीलाल सेठ
बुक रनिंग लीड मैनेजरफेडेक्स सेक्यूरिटीस प्राइवेट लिमिटेड
रजिस्ट्रारकेफिन टेक्नोलॉजिस लिमिटेड
मार्केट मेकरआफ्टरट्रेड शेयर ब्रोकिंग

GConnect Logitech IPO Financial Status

पीरियड/अवधि30 Sep 202331 Mar 2023
एसेट/संपत्ति423.2582.46
रेवेन्यू/राजस्व212.57101.03
टैक्स पश्चात लाभ22.8310.86
नेटवर्थ398.1577.51
रिजर्व और सरप्लस166.2960.10
– राशि लाख ₹ में।
Initial Public Offering
Initial Public Offering

GConnect Logitech IPO FAQ’s

  1. इस IPO की लिस्टिंग प्राइस बताइए।

    वर्तमान GMP प्राइस के अनुसार यह IPO ₹49 पर लिस्टिंग के संकेत दे रहा है।

  2. GConnect IPO में निवेश करने के लिए कितने दिनों का सामने मिलेगा?

    निवेशक 26 मार्च से 28 मार्च तक इस IPO में निवेश कर पाएंगे।

  3. क्या मैं इस IPO में किसी भी IPO में निवेश के लिए न्यूनतम योग्यताएं बताइए।

    अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, और आपके पास पैन कार्ड, डिमेट अकाउंट है, तो आप इसमें निवेश कर पाएंगे।

  4. ट्रांसपोर्ट सुविधा मुहैया करने वाली इस कंपनी से कैसे संपर्क किया जा सकता है?

    फोन: +91 93777 74949
    ईमेल: contact@gconnectlogitech.com
    वेबसाईट: www.gconnectlogitech.com

  5. मुझे यह IPO खरीदना चाहिए या नहीं? क्या इसमें निवेश करने से निश्चित रूप से लाभ होगा?

    Today IPO पर सभी जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से साझा की जाती है। IPO में निवेश करना एक जोखिन भरा काम है, अतः अपनी सूझ-बूझ के साथ निर्णय लें।

हमारे WhatsApp | Telegram चैनल को फॉलो करें।

Leave a Comment