इस बीमा कंपनी का निवेशक कर रहे बेशब्री से इंतेजार, 15 मई को होगी IPO की एंट्री

GO digit general insurance IPO : इंश्योरेंस कंपनियों के आईपीओ में निवेश के माध्यम से लाभ कमाने वाले इन्वेस्टर के लिए अच्छी खबर है दरअसल बीमा कार्य के लिए पहचाने जाने वाली कंपनी Go digit General Insurance Limited अपना IPO लॉन्च करने जा रही है, जिसके तहत कुल 9.61 करोड़ शेयर्स सार्वजनिक किए जाने है, जिसमे फ्रेश एक्विटी के साथ साथ ऑफर फॉर सेल भी होगा। कंपनी अपने इन शेयर्स के बदले 2614.65 करोड़ ₹ जुटाने के लक्ष्य से बाजार में उतार रही है।

GO digit general insurance IPO Timeline

IPO निवेश प्रारंभ15 मई 2024
IPO निवेश समाप्त17 मई 2024
अलॉटमेंट21 मई 2024
रिफ़ंड की शुरुआत22 मई 2024
डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट22 मई 2024
लिस्टिंग डेट23 मई 2024
संभावित समय सारिणी
Initial Public Offering
Initial Public Offering

GO digit general insurance IPO GMP

बाजार में एंट्री होने के पहले की इस IPO ने ग्रे मार्केट में धूम मचाना शुरू कर दिया है। GMP के लिए मशहूर वेबसाइट Investorgain के अनुसार 14 तारीख सुबह 10:00 बजे यह आईपीओ ₹ 42 की प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है जो इसके अपर प्राइस बैंड 272 रुपए पर लगभग 15.44% प्रतिशत का सीधा मुनाफा दर्शाता है। ध्यान रहे GMP की यह जानकारी मात्र सूचना के लिए साझा की जाती है इस पर भरोसा करके निवेश करना जोखिम भरा कार्य हो सकता है।

GO digit general insurance IPO Details

फैस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
प्राइस बैंड₹258 से ₹272 प्रति शेयर
लॉट साइज़55 शेयर
कुल इश्यू साइज़9,61,26,686 शेयर
फ्रेश इश्यू4,13,60,294 शेयर
ऑफर फॉर सेल5,47,66,392 शेयर
इश्यू का प्रकारबुक बिल्ट इश्यू
पूर्व-इश्यू शेयरधारक87,58,42,046 शेयर
पोस्ट-इश्यू शेयरधारक91,72,02,340 शेयर
लिस्टिंग प्लेटफॉर्मBSE SME
GMP₹42

GO digit general insurance IPO Lot Size

GO digit IPO का प्राइस बैंड 258 से 272 रुपए प्रति शेयर रखा गया है तथा निवेश हेतु न्यूनतम 55 शेयर्स के लॉट बनाए गए है। खुदरा निवेशकों को न्यूनतम 1 से लेकर 13 लॉट्स तक खरीदने की अनुमति होगी, जबकि B-HNI केटेगरी के इन्वेस्टर्स को स्टॉक खरीद के लिए न्यूनतम 67 लॉट्स पर बोली लगानी होगी, जिसके लिए उन्हे कम से कम 10,02,320 रुपए का भुगतान करना होगा।

₹50 कीमत के साथ 12 अप्रैल को दस्तक देगा Greenhitech का IPO, GMP समेत जाने पूरी डिटेल्स

GO digit general insurance IPO Reservation

₹10 की फेस वैल्यू वाले Go digit General Insurance कंपनी के कुल 9.61 करोड़ शेयर मार्केट में जारी किए जाने हैं जिसमें से 4.3 करोड़ शेयर्स की फ्रेश एक्विटी होगी जबकि 5.48 करोड़ शेयर्स ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे। शेयर्स का 75% हिस्सा QIB इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व किया गया है जबकि 10% स्टॉक पर रिटेल इन्वेस्टर और 15% पर NII इन्वेस्टर्स बिडिंग कर सकेंगे।

GO digit general insurance Details

Go digit general insurance Limited कंपनी की स्थापना 2016 में हुई थी। बीमा क्षेत्र में कार्य करने वाली यह कंपनी अपने ग्राहकों को वाहन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, संपत्ति बीमा और कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराती है उद्योग के क्षेत्र में इन्होंने 74 से अधिक उत्पाद बाजार में लॉन्च किया है। 31 दिसंबर 2023 के डाटा के अनुसार कंपनी के कुल 61972 पार्टनर है।

प्रमोटर्सकामेश गोयल, गो डिजिट इन्फोवर्क्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, ओवेन वेंचर्स LLP, FAL कॉर्पोरेशन
बुक रनिंग लीड मैनेजरICICI सेक्यूरिटीस लिमिटेड, मॉर्गन स्टैनले इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, ऐक्सिस कैपिटल लिमिटेड, HDFC बैंक लिमिटेड, iifl सेक्यूरिटीस लिमिटेड, नुवामा वेल्थ मैनिज्मन्ट लिमिटेड
रजिस्ट्रारलिंक इन-टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

Go digit general insurance Limited Financial Status

पीरियड/अवधि31 Dec 202331 Mar 202331 Mar 202231 Mar 2021
एसेट/संपत्ति3,619.953,346.752,919.011,874.80
रेवेन्यू/राजस्व130.8339.19-293.64-118.55
टैक्स पश्चात लाभ129.0235.54-295.85-122.76
नेटवर्थ2,459.342,325.471,866.871,134.57
कुल कर्ज200.00
आँकड़ा करोड़ ₹ में
Initial Public Offering
Initial Public Offering
  1. इस IPO की लिस्टिंग प्राइस बताइए।

    वर्तमान समय में यह IPO ₹42 की GMP पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके अपर प्राइस बैंड पर 15.44% के सीधे मुनाफे के साथ ₹314 पर लिस्टिंग की संभावना को दर्शाता है।

  2. GO digit general insurance IPO में निवेश करने के लिए कितने दिनों का समय मिलेगा?

    निवेशक 15 मई से 27 मई 2024 तक निवेश के लिए बिडिंग कर सकेंगे।

  3. किसी भी IPO में निवेश के लिए न्यूनतम योग्यताएं बताइए।

    अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, और आपके पास पैन कार्ड, डिमेट अकाउंट है, तो आप IPO निवेश कर पाएंगे।

  4. बीमा के क्षेत्र में काम करने वाली इस कंपनी से कैसे संपर्क किया जा सकता है?

    फोन – +91 20 67495400
    ई-मेल – cs@godigit.com
    वेबसाईट – www.godigit.com

  5. मुझे यह IPO खरीदना चाहिए या नहीं? क्या इसमें निवेश करने से निश्चित रूप से लाभ होगा?

    Today IPO पर सभी जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से साझा की जाती है। IPO में निवेश करना एक जोखिन भरा काम है, अतः अपनी सूझ-बूझ के साथ निर्णय लें।

हमारे WhatsApp | Telegram चैनल को फॉलो करें।

1 thought on “इस बीमा कंपनी का निवेशक कर रहे बेशब्री से इंतेजार, 15 मई को होगी IPO की एंट्री”

Leave a Comment