लॉन्च से पहले GMP पहुँचा ₹75, इस IPO में निवेश करने पर मिल सकता है 150% तक का मुनाफा!!

Hariom Atta & Spices IPO: फूड इंडस्ट्री में निवेश करके पैसा कमाने वाले ट्रेडर्स के लिए काम की खबर है दिल्ली एनसीआर स्थित देसी कंपनी अपना आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना चुकी है जो आज 16 मई 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। बाजार से 5.54 करोड रुपए की धनराशि जुटाने के लिए कंपनी ने 11.55 लाख शेयर्स की फ्रेश एक्विटी को सार्वजनिक करने का निर्णय लिया है निवेशक 21 मई तक बिडिंग कर सकेंगे इसके बाद 24 मई शुक्रवार को यह NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट कर दिया जाएगा।

Hariom Atta & Spices IPO GMP Timeline

IPO निवेश प्रारंभ16 मई 2024
IPO निवेश समाप्त21 मई 2024
अलॉटमेंट22 मई 2024
रिफ़ंड की शुरुआत23 मई 2024
डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट23 मई 2024
लिस्टिंग डेट24 मई 2024
संभावित समय सारणी
Initial Public Offering
Initial Public Offering

Hariom Atta & Spices IPO GMP

बाजार में एंट्री वाले दिन सुबह 7:00 बजे यह आईपीओ ₹75 की प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था जो इसकी कीमत 48 रुपए पर लगभग 156.25% के बड़े मुनाफे को दर्शाता है यही वजह है कि यह आईपीओ निवेशकों की पसंद बना हुआ है। अगर बताए जीएमपी पर इस आईपीओ की लिस्टिंग होती है तो यह निवेशकों को लगभग डेढ़ सौ प्रतिशत तक का रिटर्न देगा।

Hariom Atta & Spices IPO Details

फैस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
प्राइस₹48 प्रति शेयर
लॉट साइज़3000 शेयर
कुल इश्यू साइज़11,55,000 शेयर
फ्रेश इश्यू11,55,000 शेयर
इश्यू का प्रकारफिक्स प्राइस इश्यू
पूर्व-इश्यू शेयरधारक26,88,210 शेयर
पोस्ट-इश्यू शेयरधारक38,43,210 शेयर
लिस्टिंग प्लेटफॉर्मNSE SME
GMP₹75

Hariom Atta & Spices IPO Lot size

कंपनी ने अपने आईपीओ की कीमत मात्र 48 रुपए रखी है इसमें निवेश के लिए 3000 शेयर्स के लॉट्स बनाए गए हैं खुदरा निवेशक अधिकतम एक लॉट पर ही बिड कर सकेंगे इसके लिए उन्हें 1,44,000 रुपए का भुगतान करना होगा जबकि HNI इन्वेस्टर न्यूनतम 2,88,000 लागत के साथ 3000 शेयर्स के दो लॉट पर बिडिंग कर सकेंगे।

इस बीमा कंपनी का निवेशक कर रहे थे बेशब्री से इंतेजार, 15 मई को हुई IPO की एंट्री

Hariom Atta & Spices IPO Reservation

₹10 फेस वैल्यू वाले इस आईपीओ के 11.55 लाख शेयर्स मार्केट में जारी किए जाने हैं जिसमें से 50% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है। शेष 50% स्टॉक पर सभी अन्य प्रकार के निवेशक बिडिंग कर पाएंगे। वर्तमान समय में कंपनी की 99.99% हिस्सेदारी इसके प्रमोटर्स रामबाबू ठाकुर, गायत्री ठाकुर व यशवंत ठाकुर के पास है जो आईपीओ लिस्ट होने के बाद 69.25 प्रतिशत शेष रह जाएगी।

HOAC Foods India Limited Details

वर्ष 2018 में स्थापित यह कंपनी आटा, मसाले व अन्य खाद्य पदार्थों का निर्माण करती है। वर्तमान जानकारी के अनुसार इसके पास अभी 150 से अधिक उत्पाद है, जिनकी मैन्यफैक्चरिंग यूनिट गुरुग्राम मे है। दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में कंपनी अपने उत्पादों को हरिओम ब्रांड के नाम से बेचती है जिसमें अनाज, मसाले व सरसों तेल भी शामिल है। 31 दिसंबर तक कंपनी के पास कुल 10 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट से जिसमें से चार निजी स्वामित्व वाले व 6 आउटलेट्स फ्रेंचाइजी संबंधित है।

प्रमोटर्सरामबाबू ठाकुर, गायत्री ठाकुर व यशवंत ठाकुर
बुक रनिंग लीड मैनेजरGYR कैपिटल अड्वाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड
रजिस्ट्रारKfin टेक्नोलॉजिस लिमिटेड
मार्केट मेकरगिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग

HOAC Foods India Limited Financial status

पीरियड/अवधि31 Dec 202331 Mar 202331 Mar 202231 Mar 2021
एसेट/संपत्ति491.72491.72359.71208.33
रेवेन्यू/राजस्व1,154.711,219.051,094.03746.28
टैक्स पश्चात लाभ74.5058.7927.3312.85
नेटवर्थ315.73156.8698.0732.26
कुल कर्ज204.05190.38147.50128.08
आंकड़ा ₹ लाख में।
Initial Public Offering
Initial Public Offering
इस IPO की लिस्टिंग प्राइस बताइए।

वर्तमान समय में यह IPO ₹75 की GMP पर ट्रेड कर रहा है, जो इसकी कीमत पर लगभग 150% के सीधे मुनाफे के साथ ₹123 पर लिस्टिंग की संभावना को दर्शाता है।

Hariom Atta & Spices IPO में निवेश करने के लिए कितने दिनों का समय मिलेगा?

निवेशक 16 मई से 21 मई 2024 तक निवेश के लिए बिडिंग कर सकेंगे।

किसी भी IPO में निवेश के लिए न्यूनतम योग्यताएं बताइए।

अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, और आपके पास पैन कार्ड, डिमेट अकाउंट है, तो आप IPO निवेश कर पाएंगे।

फूड इंडस्ट्री में काम करने वाली इस कंपनी से कैसे संपर्क किया जा सकता है?

कंपनी से संपर्क करने के लिए आप इन माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं-
फोन – +91 85272 73940
ई-मेल – info@attahariom.com
वेबसाईट – hoacfoodsindia.com

मुझे यह IPO खरीदना चाहिए या नहीं? क्या इसमें निवेश करने से निश्चित रूप से लाभ होगा?

Today IPO पर सभी जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से साझा की जाती है। IPO में निवेश करना एक जोखिन भरा काम है, अतः अपनी सूझ-बूझ के साथ निर्णय लें।

हमारे WhatsApp | Telegram चैनल को फॉलो करें।

1 thought on “लॉन्च से पहले GMP पहुँचा ₹75, इस IPO में निवेश करने पर मिल सकता है 150% तक का मुनाफा!!”

Leave a Comment