रिटेल इन्वेस्टर्स ने पैसे बरसाए, 2 दिन में 71.27 गुना सब्स्क्रिप्शन, निवेश का अंतिम मौका आज

Naman In-store India Limited IPO : आईपीओ में निवेश करके पैसा बनाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है भारत की कुछ बड़ी फर्नीचर और फिक्सर कंपनियों में शुमार नमन इन स्टोर इंडिया लिमिटेड ने अपना आईपीओ लॉन्च कर दिया है जिसमे 27 मार्च तक निवेश के लिए बिडिंग की जा सकेगी। इस प्रस्ताव के तहत कुल 28.48 लाख फ्रेश शेयर्स की इक्विटी जारी की जाएगी इसके बदले कंपनी ने 25.35 करोड रुपए जुटाने की योजना बनाई है। Today IPO वेबसाइट पर सारी जानकारी सूचना के उद्देश्य से साझा की जा रही है कृपया इसे निवेश सलाह के रूप में ना लें।

Naman In-store India IPO Timeline

IPO निवेश प्रारंभ22 मार्च 2024
IPO निवेश समाप्त27 मार्च 2024
अलॉटमेंट28 मार्च 2024
रिफ़ंड की शुरुआत01 अप्रैल 2024
डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट01 अप्रैल 2024
लिस्टिंग डेट02 अप्रैल 2024
संभावित समय सारिणी

Naman In-store India Limited IPO GMP

लाइव जीएमपी डाटा के लिए प्रसिद्ध वेबसाइट इन्वेस्टरगेन के अनुसार सुबह 06:30 बजे इस आईपीओ के GMP ने ₹55 की प्रीमियम पर ट्रेड करना शुरू कर दिया है, जो 144 रुपये की लिस्टिंग प्राइस पर लगभग 61.8% मुनाफे को दर्शाता है। लेकिन ध्यान रखने ग्रे मार्केट प्रीमियम पर भरोसा करके निवेश करना एक जोखिम भरा कार्य हो सकता है।

Naman In-store India Limited IPO Subscription Status

कंपनी की सार्वजनिक पेशकश के पहले ही दिन नमन इनस्टोर के IPO की सदस्यता के लिए ग्राहकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया। शुरुआत के 2 दिनों में यह स्टॉक कुल 71.27 गुना सबस्क्राइब हुआ, जिसमे खुदरा निवेशकों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई। रिटेल इन्वेस्टर्स के अलावा गैर संस्थागत निवेशकों ने भी 73.17 गुना आईपीओ की सब्स्क्रिप्शन कर अपना हाथ आजमाया।

TimeQIBNIIRetailTotal
Day 14.79x14.25x23.80x16.32x
Day 28.86x73.17x106.08x71.27x
Initial Public Offering
Initial Public Offering

Naman In-store India Limited IPO Details

फैस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
प्राइस बैंड₹84 से ₹89 प्रति शेयर
लॉट साइज़1600 शेयर
कुल इश्यू साइज़28,48,000 शेयर
फ्रेश इश्यू28,48,000 शेयर
इश्यू का प्रकारबुक बिल्ट इश्यू
पूर्व-इश्यू शेयरधारक77,00,000 शेयर
पोस्ट-इश्यू शेयरधारक1,05,48,000 शेयर
लिस्टिंग प्लेटफॉर्मNSE SME
GMP₹55 (06:30 AM)

Naman In-store India Limited IPO Lot size

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 84 रुपए से 89 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है जिसमें एक आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1600 शेयर्स का है। खुदरा निवेशक इस IPO के अधिकतम 1 लॉट पर ही बोली लगा सकेंगे जिसके लिए उन्हें 1,42,400 रुपये का भुगतान करना होगा। अधिक लागत क्षमता वाले HNI इन्वेस्टर को निवेश हेतु न्यूनतम 2 लॉट्स पर बोली लगानी होगी।

3 दिन में मात्र 3.57 गुना सबस्क्राइब हुए FPO का अलॉटमेंट जारी, 28 अप्रैल को होगी लिस्टिंग

Naman In-store India Limited IPO Reservation

वर्तमान समय में कंपनी के पांचो प्रमोटर्स के पास 100% हिस्सेदारी है जो IPO लिस्ट होने के बाद 73% हो जाएगी। Naman Instore IPO में निवेश करने हेतु क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50% शेयर्स रिजर्व किए गए हैं वहीं खुदरा निवेशकों के 35% व NII इन्वेस्टर्स को 15% शेयर्स पर निवेश का अवसर मिलेगा।

Naman In-store India Limited Details

भारत की प्रमुख रिटेल फर्नीचर और फिक्सचर कंपनियों में से एक Naman In-store India Limited की स्थापना 2010 में हुई थी। यह कंपनी ऑफिस के लिए माड्यूलर फर्नीचर, ब्यूटी सलून, शेल्विंगआदि बनाने में भी विशेषता रखी है। कंपनी माड्यूलर फर्नीचर के अलावा लकड़ी व प्लास्टिक के फिक्सचर भी बनाती है। वर्तमान समय तक इन्होंने 32 खुदरा ग्राहकों व चार औद्योगिक ग्राहकों की फ्रेंचाइजी के साथ काम किया है। इनकी प्रमुख निर्माण इकाई वसई महाराष्ट्र तथा गोदाम कमान व बेंगलुरु में स्थित है। नमक इन स्टोर इंडिया लिमिटेड अपनी वेबसाइट पर विश्व की शीर्ष कंपनियों को सुविधा देने का दावा करती है जिसमें सैमसंग, सोनी, हिंदुस्तान यूनिवर्स लिमिटेड, फिलिप मॉरिस इंटरनेशनल, एशियन पेंट्स, रिलायंस व एयरटेल आदि शामिल है।

प्रमोटर्सराजू पालेजा, भविका पालेजा, जय शाह, मेहुल नायक व अब्दुल शाहिद शेख
बुक रनिंग लीड मैनेजरGYR कैपिटल एड्वाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड
रजिस्ट्रारबिगशेयर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड
मार्केट मेकरगिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग

Naman In-store India Limited Financial Status

पीरियड/अवधि30 Sep 202331 Mar 202331 Mar 202231 Mar 2021
एसेट/संपत्ति5,598.943,074.091,693.00
रेवेन्यू/राजस्व7,929.7114,993.505,108.941,341.28
टैक्स पश्चात लाभ618.89381.7121.255.08
नेटवर्थ1,203.48584.59202.88131.64
कुल कर्ज3,166.062,944.091,883.911,023.91
-दिया गया आंकड़ा लाखों रुपए में हैं।
Initial Public Offering
Initial Public Offering
  1. इस IPO की लिस्टिंग प्राइस बताइए।

    27 मार्च की सुबह 06:30 बजे तक के GMP के अनुसार इस IPO की संभावित लिस्टिंग प्राइस ₹89 हो सकती है।

  2. Naman In-store India IPO में निवेश करने के लिए कितने दिनों का सामने मिलेगा?

    निवेशक 22 मार्च से 27 मार्च तक इस IPO में निवेश कर पाएंगे।

  3. क्या मैं इस IPO में किसी भी IPO में निवेश के लिए न्यूनतम योग्यताएं बताइए।

    अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, और आपके पास पैन कार्ड, डिमेट अकाउंट है, तो आप इसमें निवेश कर पाएंगे।

  4. फर्नीचर का काम वाली इस कंपनी से कैसे संपर्क किया जा सकता है?

    फोन: +91 8087042862
    ईमेल: compliance@nipl.co
    वेबसाईट: www.namaninstore.com/

  5. Naman In store IPO का अलॉटमेंट कैसे चेक करें?

    गुरुवार 28 मार्च को Naman IPO Allotment के बाद लिंक शेयर कर दी जाएगी।

हमारे WhatsApp | Telegram चैनल को फॉलो करें।

Leave a Comment