₹42 GMP वाला यह IPO करेगा बड़ा खेल, 27 मार्च से कर सकेंगे निवेश

Radiowalla Network Limited IPO: सब्सक्रिप्शन मॉडल पर रेडियो सर्विस और मार्केटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाली यह कंपनी अपना आईपीओ की सार्वजनिक पेशकश के लिए तैयार है। रेडियोवाला नेटवर्क लिमिटेड का यह आईपीओ 18.75 लाख शेयर्स की एक फ्रेश एक्विटी होगा इसके बदले बाजार से 14.25 करोड रुपए उठाए जाएंगे। निवेशक 27 मार्च से 02 अप्रैल तक इसमें निवेश के लिए बिडिंग कर सकेंगे। 3 मार्च अलॉटमेंट के बाद 5 मार्च तक इसकी NSE SME प्लेटफार्म पर लिस्ट होने की संभावना है।

Radiowalla Network Limited IPO Timeline

IPO निवेश प्रारंभ27 मार्च 2024
IPO निवेश समाप्त02 मार्च 2024
अलॉटमेंट03 अप्रैल 2024
रिफ़ंड की शुरुआत04 अप्रैल 2024
डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट04 अप्रैल 2024
लिस्टिंग डेट05 अप्रैल 2024
संभावित समय सारिणी

Radiowalla Network Limited IPO GMP

₹10 प्रति शेयर फेस वैल्यू वाले इस आईपीओ ने अभी से ग्रे मार्केट पर ट्रेडिंग शुरू कर दिया है 23 मार्च को रात 12: बजे यह ₹42 की प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था जो इसकी अपर प्राइस 76 रुपए पर 55.26 प्रतिशत मुनाफे के साथ 118 रुपए की लिस्टिंग प्राइस के संकेत दे रहा है। पर ध्यान रखें GMP Price मात्र सूचना के उद्देश्य से साझा किए जाते है, इन पर भरोसा करके निवेश करना जोखिम भर कार्य हो सकता है।

Radiowalla IPO
Radiowalla IPO

Radiowalla Network Limited IPO Details

फैस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
प्राइस बैंड₹72 से ₹76 प्रति शेयर
लॉट साइज़1600 शेयर
कुल इश्यू साइज़18,75,200 शेयर्स
फ्रेश इश्यू18,75,200 शेयर्स
इश्यू का प्रकारबुक बिल्ट इश्यू
पूर्व-इश्यू शेयरधारक51,73,036 शेयर्स
पोस्ट-इश्यू शेयरधारक70,48,236 शेयर्स
लिस्टिंग प्लेटफॉर्मNSE SME
GMP₹42 (12″00 AM)

Radiowalla Network Limited IPO Lot size

रेडियो वाला नेटवर्क लिमिटेड का प्राइस बैंड ₹72 से ₹76 निर्धारित किया गया है इसमें निवेश के लिए न्यूनतम 1600 शेयर्स के लॉट्स बनाए गए हैं। रिटेल इन्वेस्टर 1,21,600 रुपये की लागत से अधिकतम एक लॉट की खरीद के लिए आवेदन दे सकेंगे जबकि HNI कैटेगरी के इन्वेस्टर्स को निवेश हेतु न्यूनतम 2 लॉट्स पर बिड करना अनिवार्य होगा।

SRM Contractors Limited IPO ने ग्रे मार्केट में मचाया धूम, 26 मार्च से निवेश का मौका

Radiowalla Network Limited IPO Reservation

वर्तमान समय में कंपनी की 55.80% हिस्सेदारी इसके प्रमोटर्स अनिल श्रीवत्स, गुरमीत कौर व हरविंदरजीत भाटिया के पास है जो आईपीओ लिस्ट होने के बाद मात्र 40.95 प्रतिशत शेष रह जाएगी। योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए 50% शेयर्स रिजर्व किए गए है। जबकि 35% शेयर्स पर रिटेल इन्वेस्टर तथा 15% शेयर्स पर NII इन्वेस्टर्स को बिडिंग करने का मौका मिलेगा।

Radiowalla Network Limited Details

सन 2010 में स्थापित हुई यह कंपनी सब्सक्राइबिंग मॉडल पर रेडियो सुविधा प्रदान करती है जिसमें प्रत्येक ब्रांड का अपना विशेष चैनल होता है इसके अलावा b2b मॉडल पर डिजिटल मार्केटिंग जैसी कॉरपोरेट सर्विसेज भी उपलब्ध कराती है।

प्रमोटर्सअनिल श्रीवत्स, गुरमीत कौर व हरविंदरजीत भाटिया
बुक रनिंग लीड मैनेजरनरनोलिया फाइनैन्शल सर्विसेज़ लिमिटेड
रजिस्ट्रारमाँ शीतला सेक्यूरिटीस प्राइवेट लिमिटेड
मार्केट मेकरss कॉर्पोरेट सेक्यूरिटीस

Radiowalla Network Limited Details Financial Status

पीरियड/अवधि30 Sep 202331 Mar 202331 Mar 202231 Mar 2021
एसेट/संपत्ति883.29813.53527.53530.81
रेवेन्यू/राजस्व871.991,402.891,050.12589.54
टैक्स पश्चात लाभ113.99102.1847.0110.18
नेटवर्थ552.75335.0836.37-10.65
कुल कर्ज52.0578.7469.6483.04
– दिया गया आंकड़ा लाख रुपए में है।
Initial Public Offering
Initial Public Offering
  1. इस IPO की लिस्टिंग प्राइस बताइए।

    23 मार्च को रात 12:00 बजे तक के GMP के अनुसार इस IPO की संभावित लिस्टिंग प्राइस ₹118 हो सकती है।

  2. Radiowalla IPO में निवेश करने के लिए कितने दिनों का सामने मिलेगा?

    निवेशक 27 मार्च से 02 अप्रैल तक इस IPO के लिए बिडिंग कर पाएंगे।

  3. क्या मैं इस IPO में निवेशक्या मैं इस IPO में किसी भी IPO में निवेश के लिए न्यूनतम योग्यताएं बताइए।

    अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, और आपके पास पैन कार्ड, डिमेट अकाउंट है, तो आप इसमें निवेश कर पाएंगे।

  4. डिजिटल मार्केटिंग और रेडियो सर्विस मुहैया कराने वाली इस कंपनी से कैसे संपर्क किया जा सकता है?

    फोन: +91 8044999917
    ईमेल: compliance@radiowalla.in
    वेबसाईट: radiowalla.in

  5. मुझे यह IPO खरीदना चाहिए या नहीं? क्या इसमें निवेश करने से निश्चित रूप से लाभ होगा?

    Today IPO पर सभी जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से साझा की जाती है। IPO में निवेश करना एक जोखिन भरा काम है, अतः अपनी सूझ-बूझ के साथ निर्णय लें।

हमारे WhatsApp | Telegram चैनल को फॉलो करें।

Leave a Comment