लॉन्च होने के पहले दिन मिला 0.59 गुना सब्स्क्रिप्शन, ₹20 GMP के साथ ₹101 पर लिस्टिंग का अनुमान

Yash Optics & Lens Limited IPO: ऑप्टिक्स और लेंस का काम करने वाली यश ऑप्टिक्स एंड लेंस लिमिटेड ने बाजार में अपना आईपीओ पेश कर दिया है इसमें 03 अप्रैल तक निवेश के लिए आवेदन दिए जा सकेंगे। कंपनी की तरफ से सार्वजनिक किए गए इशु में 65.62 लाख शेयर्स की फ्रेश इक्विटी शामिल है जिनके बदले बाजार से 53.15 करोड रुपए की राशि उठाई जाएगी। 04 अप्रैल को अलॉटमेंट के बाद संभावित रूप से सोमवार 8 अप्रैल को यह स्टॉक से NSE SME पर लिस्ट कर दिया जाएगा।

Yash Optics & Lens Limited IPO Timeline

IPO निवेश प्रारंभ27 मार्च 2024
IPO निवेश समाप्त03 अप्रैल 2024
अलॉटमेंट04 अप्रैल 2024
रिफ़ंड की शुरुआत05 अप्रैल 2024
डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट05 अप्रैल 2024
लिस्टिंग डेट08 अप्रैल 2024
संभावित समय सारिणी
Initial Public Offering
Initial Public Offering

Yash Optics & Lens Limited IPO GMP

सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने से पहले यह शेयर ग्रे मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत करने में लगा था। वर्तमान समय में ग्रे मार्केट पर यह ₹20 की जीएमपी ट्रेड कर रहा है ट्रेडर्स यश ऑप्टिक्स एंड लेंस के अपर प्राइस बैंड 89 रुपए पर लगभग 25 फीसदी मुनाफा के साथ 101 रुपए की लिस्टिंग का अनुमान लगा रहे है।

Chatha Foods IPO Listing: एंट्री के पहले दिन ही 30 फीसदी मुनाफा!!

Yash Optics & Lens Limited IPO Subscription

वर्तमान समय में कंपनी की 97.45% हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है जो आईपीओ लिस्ट होने के बाद 71.63% शेष रह जाएगी। सब्सक्रिप्शन के लिए लाइव होने के पहले दिन इसे 0.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जिसमें कंपनी के योग्य संस्थागत निवेशकों ने अपनी कैटेगरी में 1.38 गुना सदस्यता लेते हुए अहम भूमिका निभाई।

TimeQIBNIIRetailTotal
Day 11.38x0.11x0.41x0.59x

Yash Optics & Lens Limited IPO Details

फैस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
प्राइस बैंड₹75 से ₹81 प्रति शेयर
लॉट साइज़1600 शेयर
कुल इश्यू साइज़65,61,600 शेयर
फ्रेश इश्यू65,61,600 शेयर
इश्यू का प्रकारबुक बिल्ट इश्यू
पूर्व-इश्यू शेयरधारक1,82,04,000 शेयर
पोस्ट-इश्यू शेयरधारक2,47,65,600 शेयर
लिस्टिंग प्लेटफॉर्मNSE SME
GMP₹20 (10:00PM)

Yash Optics & Lens Limited IPO Lot size

यह एक बुक बिल्ट इशू है जिसका प्राइस बैंड ₹75 से 81 रुपए रखा गया है कंपनी में निवेश के लिए 1600 शेयर्स के लॉट्स बनाए गए हैं मतलब इन्वेस्टर्स को 1600 या उसके गुणक में बिडिंग कर सकेंगे। खुदरा निवेशकों को अधिकतम एक लॉट पर आवेदन की अनुमति दी गई है जबकिNII इन्वेस्टर्स को निवेश हेतु न्यूनतम 2 लॉट्स पर बिडिंग करना अनिवार्य है जिसके लिए उन्हें ₹2,59,200 का भुगतान करना होगा।

Yash Optics & Lens Limited IPO Reservation

कंपनी द्वारा पेश किए गए कुल 65,61,600 शेयर्स की इक्विटी को सभी केटेगरी के इन्वेस्टर हेतु व्यवस्थित ढंग से रिजर्व कर दिया गया है जिसमें सबसे अधिक हिस्सा 34.33% खुदरा निवेशक, 25.94% हिस्सा एंकर इन्वेस्टर्स, 17.7% QIB इन्वेस्टर्स, 16.9% NII इन्वेस्टर्स तथा 5% मार्केट मेकर्स के लिए आरक्षित है।

Yash Optics & Lens Limited Details

सन 2010 में स्थापित हुई है कंपनी दृष्टि संबंधी समस्याओं के निराकरण में विशेषज्ञ है यह बेसिक से लेकर प्रगतिशील लेंस बनाकर बेचने का काम करते हैं। यश आप्टिक्स एंड लेंस लिमिटेड अपने स्टोर पर स्वयं के उत्पादों के अलावा HOYA लेंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पेंटेक्स ब्रांड लेंस की बिक्री भी करते हैं। मुंबई स्थित इस कंपनी का नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है 31 दिसंबर 2023 तक यहां कर्मचारियों की कुल संख्या 106 थी।

Yash Optics & Lens Limited IPO Financial status

पीरियड/अवधि30 Sep 202331 Mar 202331 Mar 202231 Mar 2021
एसेट/संपत्ति5,412.633,414.262,444.861,215.25
रेवेन्यू/राजस्व1,869.163,980.392,986.041,498.24
टैक्स पश्चात लाभ422.52806.58681.67106.31
नेटवर्थ2,334.011,911.501,104.92426.61
कुल कर्ज2,452.691,085.63402.36585.00
– दिया गया आंकड़ा लाखों में हैं।
Initial Public Offering
Initial Public Offering
  1. इस IPO की लिस्टिंग प्राइस बताइए।

    वर्तमान ग्रे मार्केट प्राइस के अनुसार Yash Optics IPO की लिस्टिंग प्राइस का अनुमान ₹101 तक लगाया जा रहा है।

  2. Yash Optics IPO में निवेश करने के लिए कितने दिनों का सामने मिलेगा?

    निवेशक 27 मार्च से 03 अप्रैल तक बिडिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे।

  3. किसी भी IPO में निवेश के लिए न्यूनतम योग्यताएं बताइए।

    अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, और आपके पास पैन कार्ड, डिमेट अकाउंट है, तो आप IPO निवेश कर पाएंगे।

  4. लेंस और आप्टिक्स का काम वाली इस कंपनी से कैसे संपर्क किया जा सकता है?

    फोन – +91 9903231000
    ईमेल – investors@yashopticsandlens.com
    वेबसाईट – yashopticsandlens.com

  5. मुझे यह IPO खरीदना चाहिए या नहीं? क्या इसमें निवेश करने से निश्चित रूप से लाभ होगा?

    Today IPO पर सभी जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से साझा की जाती है। IPO में निवेश करना एक जोखिन भरा काम है, अतः अपनी सूझ-बूझ के साथ निर्णय लें।

हमारे WhatsApp | Telegram चैनल को फॉलो करें।

Leave a Comment