लॉन्च हुआ एसोसिएटेड कोटर का IPO, अभी निवेश पर मिला सकता है 17% का लाभ

Associated Coaters Ltd IPO: धातु उपकरणों पर पावडर कोटिंग व वुड फिनिश करने वाली यह कंपनी बाजार में अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है जिसके अंतर्गत 4.22 लाख शेयर्स की फ्रेश इक्विटी को सार्वजनिक किया जाएगा।आपको बता दें कि यह एक फिक्स प्राइस इशू होने वाला है जिसके बदले बाजार से 5.11 करोड रुपए की धनराशि जुटाई जाएगी। इन्वेस्टर्स 30 मई 2024 से 3 जून दिन सोमवार तक सब्सक्रिप्शन के लिए अप्लाई कर सकेंगे। 

Associated Coaters Ltd IPO Timeline

IPO निवेश प्रारंभ30 मई 2024
IPO निवेश समाप्त03 जून 2024
अलॉटमेंट04 जून 2024
रिफ़ंड की शुरुआत05 जून 2024
डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट05 जून 2024
लिस्टिंग डेट06 जून 2024
संभावित समय सारिणी

Associated Coaters Ltd IPO GMP

किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले इन्वेस्टर्स ग्रे मार्केट पर उसकी जानकारी लेते हैं। इस कंपनी के आईपीओ ने 28 मई से ही ग्रे मार्केट में ट्रेड लेना शुरू कर दिया था। 29 तारीख को शाम 4:30 बजे Associated Coaters IPO GMP प्राइस ₹21 पर लगभग 17.36% लाभ प्रदर्शित करता है। यदि एसोसिएटेड कोटर्स आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस की बात की जाए तो यह लगभग 142 रुपए पर लिस्ट हो सकता है। 

Associated Coaters Ltd IPO Details

फैस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
प्राइस₹121 प्रति शेयर
लॉट साइज़1000 शेयर
कुल इश्यू साइज़4,22,000 शेयर
फ्रेश इश्यू4,22,000 शेयर
इश्यू का प्रकारफिक्स प्राइस इश्यू
पूर्व-इश्यू शेयरधारक9,30,000 शेयर
पोस्ट-इश्यू शेयरधारक13,52,000 शेयर
लिस्टिंग प्लेटफॉर्मBSE SME
GMP₹21
Initial Public Offering
Initial Public Offering

Associated Coaters Ltd IPO Lot size

₹10 प्रति शेयर की फेस वैल्यू के साथ पेश किए गए इस आईपीओ की कीमत 121 रुपए प्रति शेयर रखी गई है। इन्वेस्टर न्यूनतम 1000 शेयर्स के लॉट्स पर बिडिंग कर सकेंगे। खुदरा निवेशकों को अधिकतम एक लॉट पर ही बिडिंग करने की अनुमति होगी जबकि हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर्स को न्यूनतम दो लॉट्स पर बिडिंग करना अनिवार्य होगा। 

Associated Coaters Ltd IPO Reservation

वर्तमान समय में कंपनी की शत प्रतिशत हिस्सेदारी इसके प्रमोटर जगदीश सिंह ढिल्लों व नवनीत कौर के पास है मतलब यह इनका पहला राउंड होने वाला है। आईपीओ लिस्ट होने के बाद एसोसिएटेड कोटर के पास 68.79% हिस्सेदारी शेष रह जाएगी। सभी कैटेगरी के लिए कुछ भाग रिजर्व कर दिए गए हैं जिसमें खुदरा निवेशकों के लिए कुल इक्विटी का 50% सुरक्षित है वहीं अन्य सभी कैटेगरी के इन्वेस्टर 50% पर इक्विटी पर सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे। 

1 साल में दोगुनी हुई नेटवर्थ, लॉन्च होते ही मार्केट में आग लगा देगा यह IPO

Associated Coaters Ltd Detail

सन 2017 में स्थापित यह कंपनी आर्किटेक्चर वास रियल एस्टेट इंडस्ट्रीज में पाउडर कोटिंग हुआ वुड फिनिशिंग का कार्य करती है वर्तमान समय उनके पास 1200 मेट्रिक टन का सालाना कैपेसिटी है जुलाई 2017 में इन्होंने दो मैन्युअल कोटिंग प्लांट की स्थापना की थी वही आज उनके पास एक ऑटोमेटिक कोटिंग प्लांट भी कहा जाता है आइसो 9001 इस तो 2015 का सर्टिफिकेशन मिला हुआ है।

Associated Coaters Ltd IPO Financial Status 

पीरियड/अवधि31 Dec 202431 Mar 202331 Mar 202231 Mar 2021
एसेट/संपत्ति364.74296.12201.812.72
रेवेन्यू/राजस्व397.00358.94139.41
टैक्स पश्चात लाभ75.7754.3013.67-0.14
नेटवर्थ141.1170.3416.052.38
कुल कर्ज9.909.9010.100.20
Initial Public Offering
Initial Public Offering
  1. इस IPO की लिस्टिंग प्राइस बताइए।

    वर्तमान समय में यह IPO ₹21 की GMP पर ट्रेड कर रहा है, जो इसकी कीमत पर लगभग 17% के सीधे मुनाफे के साथ ₹142 पर लिस्टिंग की संभावना को दर्शाता है।

  2. Associated Coasters IPO में निवेश करने के लिए कितने दिनों का समय मिलेगा?

    निवेशक 30 मई से 03 जून 2024 तक निवेश के लिए बिडिंग कर सकेंगे।

  3. इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री में काम करने वाली इस कंपनी से कैसे संपर्क किया जा सकता है?

    फोन – +91 98304 37701
    ई मेल – info@associatedcoaters.in
    वेबसाइट – https://associatedcoaters.in/

  4. किसी भी IPO में निवेश के लिए न्यूनतम योग्यताएं बताइए।

    अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, और आपके पास पैन कार्ड, डिमेट अकाउंट है, तो आप IPO निवेश कर पाएंगे।

  5. मुझे यह IPO खरीदना चाहिए या नहीं? क्या इसमें निवेश करने से निश्चित रूप से लाभ होगा?

    Today IPO पर सभी जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से साझा की जाती है। IPO में निवेश करना एक जोखिम भरा काम है, अतः अपनी सूझ-बूझ के साथ निर्णय लें।

हमारे WhatsApp | Telegram चैनल को फॉलो करें।

1 thought on “लॉन्च हुआ एसोसिएटेड कोटर का IPO, अभी निवेश पर मिला सकता है 17% का लाभ”

Leave a Comment