Chatha Foods IPO Listing: एंट्री के पहले दिन ही 30 फीसदी मुनाफा!!

Chatha Foods Limited IPO : पंजाब स्थित फूड प्रोसेसिंग कंपनी चठा फूड लिमिटेड ने 19 मार्च को अपना IPO लॉन्च किया था। 21 मार्च तक यह IPO कुल 19.28 गुना सबस्क्राइब किया गया। कंपनी ने कुल 59.62 लाख शेयर्स को बाजार में सार्वजनिक करने की योजना बनाई, जिसके जरिए मार्केट से 34 करोड़ रुपए की धनराशि जुटाने का लक्ष्य रखा गया था। आज 27 मार्च को Chatha Foods IPO Share Market में लिस्ट किया गया।

Chatha Foods IPO Timeline

IPO निवेश प्रारंभ19 मार्च 2024
IPO निवेश समाप्त21 मार्च 2024
अलॉटमेंट26 मार्च 2024
रिफ़ंड की शुरुआत27 मार्च 2024
डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट27 मार्च 2024
लिस्टिंग डेट27 मार्च 2024
Tentative

Chatha Foods Limited IPO GMP

₹53 से ₹56 प्राइस बैंड पर दस्तक देने वाला यह IPO क्लोज़िंग के बाद से आज सुबह 07:00 बजे तक 10 रुपए की प्रीमियम पर ट्रेडिंग कर रहा था जिससे लगभग ₹66 रुपए पर लिस्टिंग का अनुमान था, पर सारे अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए यह स्टॉक 30 फीसदी मुनाफे के साथ BSE SMEपर लिस्ट हुआ। वर्तमान समय शाम 05:00 बजे Chatha Foods IPO Share Price ₹76.65 चल रहा है।

KP Engineering IPO ने की धमाकेदार एंट्री, 39% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर

Chatha Foods Limited IPO Subscription Status

19 से 21 मार्च तक चली बिडिंग में छठा फूड्स का यह IPO कुल 19.28 गुना सबस्क्राइब किया गया, जिसमें सबसे अधिक बोली गैर संस्थागत निवेशकों के द्वारा लगाई गई। 3 दिनों के सब्स्क्रिप्शन टाइम में यह IPO काफी धीमा रहा।

TimeQIBNIIRetailTotal
Day 10.87x1.84x1.40x1.34x
Day 20.87x2.18x3.49x2.46x
Day 38.54x44.52x14.60x19.28x
Initial Public Offering
Initial Public Offering

Chatha Foods Limited IPO Details

फैस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
प्राइस बैंड₹53 से ₹56 प्रति शेयर
लॉट साइज़2000 शेयर
कुल इश्यू साइज़59,62,000 शेयर
फ्रेश इश्यू59,62,000 शेयर
इश्यू का प्रकारबुक बिल्ट इश्यू
पूर्व-इश्यू शेयरधारक1,65,34,879 शेयर
पोस्ट-इश्यू शेयरधारक2,24,96,879 शेयर
लिस्टिंग प्लेटफॉर्मBSE SME
GMP₹10 (07:00AM)
लिस्टिंग प्राइस₹73

Chatha Foods Limited IPO Lot size

चठा फूड लिमिटेड का प्राइस बैंड ₹53 से ₹56 रुपए निर्धारित किया गया था। साथ ही निवेश के लिए न्यूनतम 2000 शेयर्स के लॉट बनाए गए। खुदरा निवेशक चठा फूड लिमिटेड के आईपीओ का अधिकतम 1 ही लॉट खरीद पाए इसके लिए उन्हें ₹1,12,000 का भुगतान करना पड़ा। अधिक लागत क्षमता वाले हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर्स को न्यूनतम दो लॉट्स के लिए बोली लगानया अनिवार्य था जिसमें 2,24,000 रुपए के निवेश के बदले 4000 शेयर दिए गए।

Chatha Foods IPO Reservation

वर्तमान समय में 70 से अधिक मीट प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस कंपनी की 81.36% हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है 19 मार्च को 59.62 लाख शेयर्स की फ्रेश इक्विटी लॉन्च की जाएगी। जिसमें 50% हिस्सा QIB के लिए रिजर्व किया गया है वही रिटेल इन्वेस्टर्स को 35% तथा NII इन्वेस्टर्स को 15% आईपीओ स्टॉक बोली लगाने का मौका मिलेगा।

Chatha Foods Limited Details

सन 1997 में इनकॉरपोरेट हुई यह फर्म मुख्य रूप से फ्रोजन फूड प्रोसेसिंग का काम करती है उनके प्रमुख उत्पादों में चिकन की टिकिया, सॉस, मीट स्लाइस आदि शामिल है 70 से अधिक मांसाहारी उत्पाद बनाने वाली है कंपनी बाजार में 34 करोड रुपए जुटाने के बाद उनका उपयोग प्रोडक्शन यूनिट बढ़ाने के साथ-साथ व्यापारिक जगत के उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी।

Chatha Foods Limited IPO Financial Status

पीरियड/अवधि30 Sep 202331 Mar 202331 Mar 202231 Mar 2021
एसेट/संपत्ति5,827.625,141.944,830.314,330.28
रेवेन्यू/राजस्व7,078.0311,724.238,740.316,119.03
टैक्स पश्चात लाभ341.04245.2067.24-400.35
नेटवर्थ2,516.152,175.121,929.931,862.68
कुल कर्ज987.961,060.191,101.331,065.03
– दिया गया आंकड़ा लाखों में हैं।
Initial Public Offering
Initial Public Offering
  1. इस IPO की लिस्टिंग प्राइस बताइए।

    Chatha Foods IPO आज 73 रुपए की कीमत पर लिस्ट किया गया, जिससे निवेशकों को लगभग 30% लाभ हुआ।

  2. Chatha Foods IPO में निवेश करने के लिए कितने दिनों का सामने मिलेगा?

    यह IPO अब क्लोज़ हो चुका है, निवेश के लिए अंतिम तारीख 21 मार्च को निर्धारित की गई थी।

  3. किसी भी IPO में निवेश के लिए न्यूनतम योग्यताएं बताइए।

    अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, और आपके पास पैन कार्ड, डिमेट अकाउंट है, तो आप IPO निवेश कर पाएंगे।

  4. फूड प्रोसेसिंग वाली इस कंपनी से कैसे संपर्क किया जा सकता है?

    फोन – +91 18146 16381
    ईमेल – cs@cfpl.net.in
    वेबसाईट – www.cfpl.net.in

  5. Chatha Foods IPO Allotment Check कैसे कर सकते हैं?

    Chatha Foods IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए दी गई लिंक का उपयोग करें।www.skylinerta.com

हमारे WhatsApp | Telegram चैनल को फॉलो करें। 

Leave a Comment