2 दिनों में 17.6 गुना सब्स्क्रिप्शन मिला, SRM Contractors IPO में निवेश का अंतिम मौका आज

SRM Contractors Limited IPO: आईपीओ निवेशकों के लिए एक और नया स्टॉक लांच होने को तैयार है। जम्मू स्थित यह कंस्ट्रक्शन कंपनी 26 मार्च को अपना IPO पेश किया था, जिसमे आज 28 मार्च तक बिडिंग के लिए आवेदन दिए जा सकेंगे। SRM Contractors IPO एक बुक बिल्ट इश्यू है, जिसका इश्यू साइज 62 लाख शेयर्स रखा गया है। 200 से 210 रुपए प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ को बाजार में सार्वजनिक करके कंपनी ने 130.20 करोड रुपए जुटाने की योजना बनाई है। बुधवार 3 अप्रैल को यह आईपीओ BSE NSE पर लिस्ट किया जाएगा।

SRM Contractors Limited IPO Timeline

IPO निवेश प्रारंभ26 मार्च 2024
IPO निवेश समाप्त28 मार्च 2024
अलॉटमेंट01 अप्रैल 2024
रिफ़ंड की शुरुआत02 अप्रैल 2024
डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट02 अप्रैल 2024
लिस्टिंग डेट03 अप्रैल 2024
संभावित समय सारिणी

SRM Contractors Limited IPO GMP

जीएमपी डाटा के लिए प्रसिद्ध वेबसाइट इन्वेस्टरगेन के अनुसार सुबह 09:00 बजे SRM Contractors का IPO Grey Market में ₹120 की प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है इस आंकड़े से निवेशक % मुनाफा के साथ 330 रुपए पर इसकी लिस्टिंग का अनुमान लगा रहे हैं। ध्यान रखें ग्रे मार्केट प्राइस मात्र जानकारी के लिए प्रसारित किए जाते हैं इन पर भरोसा करके निवेश करना एक जोखिम भरा कार्य हो सकता है।

Initial Public Offering
Initial Public Offering

SRM Contractors Limited IPO Details

फैस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
प्राइस बैंड₹200 से ₹210 प्रति शेयर
लॉट साइज़70 शेयर
कुल इश्यू साइज़62,00,000 शेयर्स
फ्रेश इश्यू62,00,000 शेयर्स
इश्यू का प्रकारबुक बिल्ट इश्यू
पूर्व-इश्यू शेयरधारक1,67,44,200 शेयर्स
पोस्ट-इश्यू शेयरधारक2,29,44,200 शेयर्स
लिस्टिंग प्लेटफॉर्मBSE NSE
GMP₹120 (09:00 AM)

SRM Contractors Limited IPO Lot size

SRM contractor IPO का प्राइस बैंड 200 से 210 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है कंपनी ने निवेश के लिए 70 शेयर्स का एक लॉट बनाया है खुदरा निवेशक SRM Contractors IPO के अधिकतम 13 लॉट्स खरीद पाएंगे इसके अंतर्गत 910 शेयर्स के लिए उन्हें 1,91,000 रुपये का भुगतान करना होगा। S-HNI कैटेगरी के इन्वेस्टर 14 से 68 लॉट्स तथा B-HNI कैटेगरी के इन्वेस्टर्स को न्यूनतम 69 लॉट्स पर निवेश के लिए बिडिंग का मौका मिलेगा।

₹50 GMP के साथ इस IPO ने मचाया धूम, 26 मार्च को होगा लॉन्च

SRM Contractors Limited IPO Reservation

₹10 प्रति शेयर फेस वैल्यू पर लांच होने जा रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी के इस आईपीओ में निवेश की कुछ सीमा निर्धारित की गई है। कंपनी ने QIB, रिटेल और NII कैटेगरी के इन्वेस्टर के लिए क्रमशः 50%, 35% तथा 15% शेयर्स रिजर्व किए हैं।वर्तमान समय में कंपनी के 99.92% शेयर प्रमोटर्स संजय मेहता, अश्लेय मेहता व पुनीत पाल के पास है जो IPO list होने के बाद लगभग 73% शेष रह जाएंगे।

SRM Contractors Limited Details

2008 में स्थापित हुई SRM Contractors ltd एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है जिसका मुख्य कार्य क्षेत्र जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में है यह कंपनी EPC Construction के रूप में काम करती है और अब तक सड़क निर्माण, सुरंग निर्माण और ढलान स्तरीकरण जैसे 37 प्रोजेक्ट पूरे कर चुकी है। 275 स्थायी कर्मचारी वाली इस कंपनी के उपभोक्ता में उत्तर भारतीय रेलवे का नाम भी शामिल है।

प्रमोटर्ससंजय मेहता, अश्लेय मेहता व पुनीत पल सिंह
बुक रनिंग लीड मैनेजरइंटर-ऐक्टिव फाइनैन्शल सर्विसेज़ लिमिटेड
रजिस्ट्रारबिगशेयर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड
मार्केट मेकर

SRM Contractors Limited Financial Status

पीरियड/अवधि30 Sep 202331 Mar 202331 Mar 202231 Mar 2021
एसेट/संपत्ति168.87137.36120.22112.47
रेवेन्यू/राजस्व242.28300.65265.51161.95
टैक्स पश्चात लाभ21.0718.7517.578.27
नेटवर्थ37.2463.1644.4126.85
कुल कर्ज42.3247.1631.5231.96
-दिया गए आंकड़ा करोड़ रुपए में है।
Initial Public Offering
Initial Public Offering
  1. इस IPO की लिस्टिंग प्राइस बताइए।

    28 मार्च को सुबह 09:00 बजे तक के GMP के अनुसार इस IPO की संभावित लिस्टिंग प्राइस ₹330 हो सकती है।

  2. SRM Contractors IPO में निवेश करने के लिए कितने दिनों का सामने मिलेगा?

    निवेशक 26 मार्च से 28 मार्च तक इस IPO में निवेश कर पाएंगे।

  3. क्या मैं इस IPO में निवेशक्या मैं इस IPO में किसी भी IPO में निवेश के लिए न्यूनतम योग्यताएं बताइए।

    अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, और आपके पास पैन कार्ड, डिमेट अकाउंट है, तो आप इसमें निवेश कर पाएंगे।

  4. कन्स्ट्रक्शन का काम वाली इस कंपनी से कैसे संपर्क किया जा सकता है?

    फोन: +91 84918 77114
    ईमेल: cs@srmcpl.com
    वेबसाईट: srmcpl.com

  5. मुझे यह IPO खरीदना चाहिए या नहीं? क्या इसमें निवेश करने से निश्चित रूप से लाभ होगा?

    Today IPO पर सभी जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से साझा की जाती है। IPO में निवेश करना एक जोखिन भरा काम है, अतः अपनी सूझ-बूझ के साथ निर्णय लें।

हमारे WhatsApp | Telegram चैनल को फॉलो करें।

Leave a Comment